भारतीय त्योहारों का अपना महत्व है. हर क्षेत्र में अलग-अलग त्योहार मनाने की परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं. इसी तरह दक्षिण भारत में ओणम त्योहार का खासा महत्व है. यह केरल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. नवरात्रि की तरह ओणम भी 10 दिन तक मनाया जाता है. इस साल ओणम त्योहार 30 अगस्त से 8 सितंबर तक है. केरलवासी इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं,तो इस बार चटोरी दीक्षा ने भी इस फेस्टिवल को मनाया है,इस फेस्टिवल को हमने कैसे सेलीब्रेट किया इसको जानने लिए आप देखें ये वीडियो।
Indian festivals have their own importance. The traditions of celebrating different festivals in every region have been going on for centuries. Similarly, Onam festival has a lot of importance in South India. It is one of the biggest festivals of Kerala. Like Navratri, Onam is also celebrated for 10 days. This year the Onam festival is from 30 August to 8 September. Keralites celebrate this festival with great enthusiasm. So this time Chatori Diksha has also celebrated this festival, watch this video to know how we celebrated this festival.
#Onamfestival2022 #Onamcelebrationvlog #Chatorideeksha